Adobe Acrobat DC क्या हैं और इसके उपयोग ?



ADOBE ACROBAT DC क्या हैं ?

ADOBE ACROBAT DC सॉफ्टवेयर ADOBE INC. कंपनी का एक बहुत अधिक उपयोग किए जाने वाला एक PDF DOCUMENT सॉफ्टवेयर हैं इसका इस्तेमाल अनेको तरह की PDF FILES को बनाने, PDF FILES को SECURE करने, COMPRESS करने वा PDF फॉर्म आदि बनाने में इस्तेमाल करते हैं ADOBE ACROBAT DC भारत एवम अनेक देशों में बहुत ही अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला सॉफ्टवेयर हैं इसके इतना अधिक इस्तेमाल किए जाने का प्रमुख कारण या हैं की या SOFTWARE बड़े बड़े कामों को बहुत ही कम समय में कर देता हैं और आपका किमती समय बचाता है

ADOBE ACROBAT DC का इस्तेमाल क्या हैं ?

ADOBE ACROBAT DC का इस्तेमाल एक छोटा दुकानदार या फिर कोई बड़ा बिजनेस मैन, पढाई करने वाले स्टूडेंट,ऑफिस में काम करने वाले सभी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आज के समय में PDF FILES लगभग हर काम में इस्तेमाल होता है INVOICE बनानी हो, फॉर्म बनाना हों, PDF CATALOGUE प्रिंट प्रोडक्शन के लिए प्रिंटर्स को देना हो , PDF को अनचाहे उपयोग से बचाना के लिए आदि अनेकों उदाहरण हैं जिसमे इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल किया जाता हैं

ADOBE ACROBAT DC के फायदे ?

इसके कई फायदे हैं जैसे ADOBE ACROBAT DC में PDF फाइल्स को COMPRESS करने, PDF FILE को PASSWORD या फिर DIGITAL CERTIFICATE के द्वारा ENCRYPT करने, FILLABLE FORMS बनाने आदि में उपयोग करते हैं

OFFICE LIFE में ADOBE ACROBAT DC का उपयोग ?

ऑफिस में ADOBE ACROBAT DC का इस्तेमाल सबसे अधिक होता हैं क्यो कि PDF फाइल्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑफिस में होता है, ADOBE ACROBAT DC के बिना ऑफिस के बहुत सारे काम संभव नहीं हैं

क्या आप ADOBE ACROBAT DC को सीख कर JOB पा सकते हैं ?

बिलकुल आप ADOBE ACROBAT DC सॉफ्टवेयर को सही से सीख कर कोई भी अच्छी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है

ADOBE ACROBAT DC के TOOLS का और उनका इस्तेमाल

ADOBE ACROBAT DC अनेकों उपयोगी टूल्स हैं जिसमे कुछ मुख्य टूल और उनका इस्तेमाल नीचे समझाया गया हैं

  • COMMENTS इस TOOL की मदद से आप किसी भी PDF पर कुछ भी COMMENTS कर सकते है
  • FILL & SIGNइस TOOL की मदद से आप किसी PDF फॉर्म को FILL कर सकते हैं और उसे पर DIGITALLY SIGN भी कर सकते हैं
  • CREATE PDFइसकी सहायता से आप एक सादा पेज क्रिएट कर सकते हो और उस पेज पर आप कुछ भी DRAW कर सकते हो
  • ORGANIZE PAGESइस टूल से आप PDF FILES में PAGES को ORGANIZE कर सकते हैं साथ ही यदि आप चाहे तो PAGE DELETE और ADD कर सकते हैं
  • ENHANCE SCANSइस TOOL से SCAN DOCUMENTS की QUALITY और ENHANCE का सकते हैं
  • PROTECT प्रोटेक्ट TOOL से किसी PDF FILE को PASSWORD PROTECT कर सकते हैं साथ ही उसे फाइल को कोई दूसरा प्रिंट कर पाए या फिर उसके अंदर दिए गए TEXT को कोई COPY कर पाए या नहीं को भी PROTECT कर सकते हैं
  • PREPARE FORMइस टूल से आप FILLABLE FORM CREATE कर सकते हो
  • EXPORT PDF — इस TOOL की मदद से हम एक PDF FILE को कई सारी OTHER FILES में कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे - PDF TO DOC, PDF TO EXCEL, PDF TO PPT, PDF TO JPEG, PDF TO TIFF, PDF TO PNG, PDF TO HTML, PDF TO TEXT FILE, PDF TO EPS, PDF TO XML आदि फाइल्स में कन्वर्ट कर सकते हैं
  • SCAN & OCR — इस TOOL की हेल्प से आप किसी SCAN DOCUMENT को TXT में कन्वर्ट कर सकते हैं 
  • RICH  MEDIA —  इस TOOL की मदद सी आप किसी भी PDF  FILE  में VIDEO  FILES, CUSTOM BUTTON, MUSIC या VOICE NOTES आदि ATTACH कर सकते हैं  
  • REQUEST E-SIGNATURES  — इस TOOL की हेल्प से आप PDF FILE को किसी को भेजकर ई-हस्ताक्षर ले सकते हैं
  • MEASURE —  ये टूल बहुत ही अच्छा टूल हैं इसकी मदद से आप एक PDF  फाइल किसी भी OBJECT का MEASUREMENT ले सकते हैं या अपनी MEASUREMENT के हिसाब से कुछ भी DRAW कर सकते हैं 
  • OPTIMIZE PDF - इस टूल की हेल्प से PDF FILES को COMPRESS कर सकते हैं 
  • REDACT - इस TOOL की हेल्प से PDF में किसी टेक्स्ट इमेज को हम HIDE  कर सकते हैं 

ADOBE ACROBAT DC में और भी बहुत कमाल के TOOLS हैं  जो आपके काम को बहुत ही आसान बना सकते हैं 


उम्मीद है आपको या पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपने आज कुछ नया सीखा होगा 

धन्यवाद 🙏

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post